ADD

शुभ दीपावली

शुभ दीपावली

जगमग जगमग जलते
दीपक तुम जलाऊ
दिये की रोशनी मै
अंधेरे को दूर भागओ
घर की दवार पर तुअरण लगऔ
चुआखट पर रनगोली साईं सजाऊ
न जाने कीस भेष
मै आयेगी लक्ष्मी माँ
दीप जलकर मईया को रहा दीखावो
फिर गणेश की पूजा के संग
माता लक्ष्मी को मानवों
पलकों को मूंद कर
माता आरती गाओ
प्रशाद बटकर
बच्चू के संग
फटाके जलाओ
इस तरह तुम अपनी दीपवली मनाओ
पलके मूंद तै ही
पल मै सवेरा हो जायेगा ख़ुशीयां ख़ुशीयां
छयी होगी हर तरफ
ना रहेगा गम का डेरा
जगमग जगमग जलते
दीपक तुम जलाऊ
दिये की रोशनी मै
अंधेरे को दूर भागओ
जय माँ लक्ष्मी
सब पर अपनी क्रिपया रखे
------------------------------
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत

कवी बालकृष्ण डी ध्यानी 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ