ADD

बस चाकरी मेरे मन की


बस चाकरी मेरे मन की

बस चाकरी मेरे मन की
दुःख दर्द और मेरे तन की
बस चाकरी मेरे मन की

रूठ ते उस मेरे मधुबन की
और टूटते उस मेरे वन की
बस चाकरी मेरे मन की

खाली होते मेरे यौवन की
इतंजार करते मेरे जौबन की
बस चाकरी मेरे मन की

बंजर हो रहे मेरे धरा की
खत्म हो रहे मेरे चौसठ कला की
बस चाकरी मेरे मन की

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. पहली चाकरी मन की ही होती है ...एक अच्छी कविता। सुंदर प्रस्तुतिकरण।

    जवाब देंहटाएं