ADD

मेरी बीवी की नजर से मै

मेरी बीवी की नजर से मै

मेरी बीवी की नजर से मै
वैसे तू सब ठीक है पर लगाया एक पर है 
जैसे मेरे जीवन पर हो जैसे कोई कर है 

मै जातात नहीं प्यार बतात नहीं 
अपने मै ही राहतों सारें दुखों सह लेता हूँ
उसकी परेशानी मै बड़ा ता नहीं 
पर उसको फिर भी अफसोश है 

वैसे तू सब ठीक है पर लगाया एक पर 
मेरी बीवी की नजर से मै...................

मेरे नरम दिल को मै दीखता नहीं 
शख्त चेहरे को मै कभी छुपाता नहीं 
बच्चों से मै स्नेह लगता नहीं 
उनके भविष्य के बारे मै सोच ता नहीं 

वैसे तू सब ठीक है पर लगाया एक पर 
मेरी बीवी की नजर से मै...................

बीवी से जायद टीवी भात है
हमरी बात पे गुस्सा हरदम आता 
हमको अन्दर से ही काचुरता है
पर आप को कुछ फर्क नहीं पड़ता है 

वैसे तू सब ठीक है पर लगाया एक पर 
मेरी बीवी की नजर से मै...................

आपकी बात सब ठीक है 
हमको आप पर सदा यकीन आता है 
जब गीरता एक अशून आप का इन आँखों से 
इस दिल के कीसी कोने लाखों तूफान आता है 
फिर भी उन्हे हम तुमसे छुपाते है 
ये अश्क कंही अकेले मै हम बहते है 
बस इतना ही कहना आपने से ही 

वैसे तू सब ठीक है पर लगाया एक पर 
मेरी बीवी की नजर से मै.................


मेरी बीवी की नजर से मै
वैसे तू सब ठीक है पर लगाया एक पर है 
जैसे मेरे जीवन पर हो जैसे कोई कर है 

बालकृष्ण डी ध्यानी 
देवभूमी बद्री-केदार नाथ


कवी बालकृष्ण डी ध्यानी 
मेरा ब्लोग्स http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com //
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ