ADD

आज मै


आज मै

१५ अगस्त १९४७
वो दिन और आज मै
कंहा खड़ा हूँ
कंहा हूँ आजाद मै

एक साथ चला था
रुपया डॉलर का साथ
गिर गया हूँ मै
क्यों छुटा वो मेरा हाथ
कंहा खड़ा हूँ
कंहा हूँ आजाद मै.....

सीमा पर बने हैं
ऐसे क्यों हालत
कटते ही जा रहे हैं
वो मेरे परवाज
कंहा खड़ा हूँ
कंहा हूँ आजाद मै…

प्रांतों प्रांतों में
आतंक ही आतंक आज
खुले आम लुट रही
बहु बेटियों की लाज
कंहा खड़ा हूँ
कंहा हूँ आजाद मै…

बूढों का ना दे रहा कोई साथ
बच्चों का शोषण हो रहा आज
गरीबी की रेखा बड़ती गयी
मंहगाई बस रुलाती रही
कंहा खड़ा हूँ
कंहा हूँ आजाद मै…

कितने साल आये
कितने साल चले गये
मेरे अपने मुझसे
बस दूर जाते दिखे
कंहा खड़ा हूँ
कंहा हूँ आजाद मै…

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ