ADD

जलता ही रहा


जलता ही रहा

वो जलता
सिगरेट का धुँआ
वो जलता दिल
हर कश पर
घिरी मुश्किल
अंदर भी दाब
बाहर भी उभरा
ना जाने इस सीने
क्या क्या बिगाड़
छलों छिला है
तानों से बुना है
बेगानों से ज्यादा
अपनों से पिटा है
हर सांस संग
बहता रहा दर्द
कहता रहा बस
एक ओर कश
वो जलता
सिगरेट का धुँआ
वो जलता दिल
हर कश पर
घिरी मुश्किल

एक उत्तराखंडी
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ