ADD

मैं पेड़ से लटका शव हूँ


मैं पेड़ से लटका शव हूँ

मैं पेड़ से लटका शव हूँ
रस्सी गले कसी फंसा शव हूँ
निर्जीव शरीर संग झूला शव हूँ

जीवन कंही दूर खड़ा था
खड़ा देख वो मुझे निहार रहा था
क्या करता अब मैं जब लटका शव हूँ

क्यों परेशानी से भाग रहा था
क्या तंगी बैचैनी थी जो मार रही थी
दुःख-दर्द वो ना सह सका शव हूँ

प्रेम भंग ये होना ही था
गरीबी का वो रोना रोना ही था
जीवन के पथ से मै एक हारा शव हूँ

हिम्मत को क्यों छोड़ा मैंने
दुनिया से क्यों मुख मोड़ा मैंने
जीना छोड़ मरण से नाता जोड़ा शव हूँ

नेताओं की बातों से परेशान शव हूँ
राजनीती के पेंच से लटका शव हूँ
अपने अपनों से मैं भटका शव हूँ

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ