क्षेत्रफल की द्र्ष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला चमोली ( क्षेत्रफल 8,030 वर्ग किमी ) है। क्षेत्रफल की द्र्ष्टि से उत्तराखंड का सबसे छोटा जिला चम्पावत ( क्षेत्रफल 1,766 वर्ग किमी ) है। जनसंख्या की दृष्टि से उत्तराखंड का सबसे बड़ा जिला हरिद्वार ( कुल जनसंख्या 18,90,422 ) है।
उत्तराखण्ड के जनपदों को जनसंख्या की दृष्टि से देखें तो हरिद्वार उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा जिला है । इसके बाद देहरादून, उधमसिंह नगर, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल का स्थान आता है। रुद्रप्रयाग, चंपावत और बागेश्वर राज्य में सबसे कम जनसंख्या वाले जिले हैं।
0 टिप्पणियाँ