ADD

Q&A About Uttarakhand

 

Q. उत्तराखण्ड की स्थापना कब हुई ?
A. उत्तराखण्ड की स्थापना 9 नवम्बर 2000 को हुई.

Q. उत्तराखंड का नाम उत्तरांचल से उत्तराखंड कब हुआ ?
A. 1 जनवरी 2007 से.

Q. उत्तराखंड के प्रमुख फसले बताये ?
A. दलहन, तिलहन, चाय.

Q. उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल बताये ?
A. नैनीताल, रानीखेत, मसूरी, हेमकुण्ड साहिब, शिव का केदारनाथ, विष्णु का बद्रीनाथ, नन्दादेवी पर्वतमाला .

Q. चिपको आन्दोलन कब हुआ था ?
A. चिपको आन्दोलन का आरम्भ 1990 के दशक में उत्तराखण्ड में हुआ था.

Q. उत्तराखंड की राजधानी कहाँ है ?
A. देहरादून.

Q. चिपको आन्दोलन कब हुआ था ?
A. चिपको आन्दोलन का आरम्भ 1990 के दशक में उत्तराखण्ड में हुआ था.

Q. उत्तराखण्ड में कितने मंडल हैं ?
A. उत्तराखण्ड में दो मण्डल हैं – गढ़वाल (केदारखण्ड) एवं कुमाऊँ (मानसखण्ड).

Q. उत्तराखंड में कितने जिले है ?
A. 13 जिले.

Q. उत्तराखंड की लोकल भाषा क्या है ? आँचलिक भाषाएँ
A. कुमाऊँनी एवं गढ़वाली

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ