मै अमीर या नेता
नेता कीतना गरीब
देखो नेता कीतना गरीब
३२ रोप्या खर्च करने वालों कहता अमीर
मेर नेता कीतना गरीब
मुझ को अमीर बनकर
देखो बन गया ये गरीब
ये मेरे थी तकदीर या उसकी तक़रीर
मेर नेता कीतना गरीब
बडे बडे वादों की देखो तस्वीर
टूट ने अब तनिक ना लगी देर
कैसा है किस्मत और उसका का फैर
मेर नेता कीतना गरीब
अमीर कहकर हमको ललचाया है
देखो उसने एक नया खेल रचया है
अमीर बनाने के लिये हमे उसने
देख येडी का खूब जोर लगया है
मेर नेता कीतना गरीब
अपनी तिजोरी को इन वर्षों मै
शत प्रतिशत ठस ठस भराया है
घोटालूँ को खलनायक बनकर
महंगाई को आज इस ने बनया आपना भाई है
मेर नेता कीतना गरीब
हमरी पेट पर क्या लात चलयी
फिर भी माँगा रहा वो दुहाई है
मेरे मुँल्ला क्या रीत चली आयी
लुट गयी तेरी सारी खुदाई है खुदाई है खुदाई है देख तुभी
मेर नेता कीतना गरीब
नेता कीतना गरीब
देखो नेता कीतना गरीब
३२ रोप्या खर्च करने वालों कहता अमीर
मेर नेता कीतना गरीब
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत
कवी बालकृष्ण डी ध्यानी
0 टिप्पणियाँ