मेरे मुख पर
मेरे मुख पर सदा तेरा नाम रहे
मेरे राम तेरा नाम जन जन कहे
गीता कुरान बयबल भी ये कहे
राम आल्लाह जीजस संग रहे
मेरे मुख पर सदा तेरा नाम रहे
मेरे आल्लाह तेरा नाम जन जन कहे
सब एक ही रहा पर चले
शांती मार्ग पर मिलकर गले
मेरे मुख पर सदा तेरा नाम रहे
मेरे जीजस तेरा नाम जन जन कहे
पग पग मेरे चलते समय ये ही कहे
वो भी इस धार पर आकर के गये
गीता कुरान बयबल भी ये कहे
राम आल्लाह जीजस संग रहे
भाई चारा हमेशा यूँ ही बना रहे
मेरा देश हसें फुले खिलखीलाता रहे
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत
कवी बालकृष्ण डी ध्यानी
0 टिप्पणियाँ