ADD

बंजारा सवेरा

बंजारा सवेरा

फिरता रहा कारवॉं
लंबी दौड़ाती सडकों पर
सुबह शाम मेरा
सफर तेरे साथ हुआ

काफ़िर बन गया हूँ
शगिर्द हूँ मै तेरा ही
बंजारा दिन गुजारा
रात देदो अब सहारा

तप तपाती तपन तपसी
अब रूठी दूर बैठे छोटी
उजालों से हुआ किनार
अंधेरों ने फिर पुकारा

दो घड़ी सुस्ता मै जरा
आँखों ने दिया मुझे बसेरा
अचानक नींद टूटी मेरी
फिर दिखा बंजारा सवेरा

फिरता रहा कारवां
लंबी दौड़ाती सडकों पर
सुबह शाम मेरा
सफर तेरे साथ हुआ

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ