ADD

आज का शोर है

आज का शोर है

मौसम को क्या हुआ है
फिजाओं में क्या घुला है
हावाओं का रुख किस ओर है
मन भीतर एक चोर बसा है

आज किसी ने बोल दिया
उस चोर ने बस शोर किया
नाता गुन्हा का था जोड़ दिया
विवेक भी अब उनका खो गया

कोई कहे खेल है
खेल भावना को समझ करों
भुल जाओ बीती बातें सब
और दो चार बम फटने दो

फर्जी है तू अब दर्जी है वो
सिलाई घोटालों की कमीज
भ्रष्ट कंहा वो बस श्रेष्ट है वो
पकड़ आते हैं बस नेक

ना टस ना मस हुआ
खेल खेल बस खेल हुआ
नीती का ना कर भरोसा
गती से क्या हुआ है सुस्त भी तो है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
मै पूर्व प्रकाशीत हैं -सर्वाधिकार सुरक्षीत

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ