ADD

हिंदी को ना आजादी मिल पाई है



हिंदी को ना आजादी मिल पाई है

देखने गया जब मै
हिन्दुस्थान को आज
तू दिखा कुछ ऐसे मुझे
मेरे नजरों के पास

हिंदू ही हिंदू पे अब
उंगली ताने बैठा है
कुछ सुर लगे उसके तो
वो अब गाने बैठा है

हिंदी को भुला कुछ ऐसे
अंग्रेजी गीत वो गाने लगा है
माँ कब मम्मी बन गयी
पिताजी हो गये फादर हैं आज

हिंदी शिक्षा कंहा गुम हो गयी
अंग्रेजी पाठशाल का पकड़े हाथ
आज खुद अपना फादर
उसे बस उस सुनहरे भविष्य तलाश

अपने राज्यों को क्या कहने
हिन्दी पर होती रोज यंहा लड़ाई है
हिंदी विषय वैकल्पिक तौर पर शिक्षा
यंहा कक्षा कक्षा पड़ाई जाती

हिन्दुस्थान मै आज
हिंदी अब बेघर नजर मुझे आती है
आजादी मिली है हमे अंग्रेंजों से
हिंदी को ना आजादी मिल पाई है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ