ADD

तुम साथ मेरे



तुम साथ मेरे

हम चलें थे
बस दो कदम साथ
लगा ऐसा की
तुम चलोगे उम्रभर

छोड़कर चली
दूर ऐसे कंही दूर मुझसे
रहा ना पाया जुदा
एक पल भी तुझ से दूर

चली दीवानागी मेरी
शब्दों की मेरे कलम से
मेरे पन्नों पर कल्पना की
बन तुम उड़ना भरोगी

रहेगी साथ मेरे सदा
बनकर कविता तुम मेरी
अकेलेपन तनहाई की
तुम सदा साथी मेरी

राहों खोया यादों में तेरे
होकर मै अपने से जुदा
रंग भरों बेरंग रहकर मै
दुनिया का बहता करवां

हम चलें थे
बस दो कदम साथ
लगा ऐसा की
तुम चलोगे उम्रभर

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ