ADD

एक गाँव है


एक गाँव है

एक गाँव है अब भी वो
जो सदियों से इंतजार में तेरी
अब भी रहा तकता है
तू भूल गया होगा शायाद ...२
पर वो टूटे झरोखे से
अब भी दूर तक देखा करता है
टुटा ऐनक धुमील हुआ है वो अब
पर नम वो अब भी रहता है
एक गाँव है अब भी वो
जो सदियों से इंतजार में तेरी
अब भी रहा तकता है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ