ADD

अब भी


अब भी

अब भी भागता हूँ
उस बचपन के पीछे
बुढपे को छोड़ के
अपनों के पीछे
कमर करने लगी शोर
दिल हुआ कमजोर
हड्डियाँ में उभरा दर्द
लाठी को छोड़
टूटी ऐनक को जोड़
हौसला कंम नही है
फूलती सांसों का जोर
पकड़ लूंगा अपनो को
जो गये दूर मुझे छोड़
अब भी भागता हूँ
उस बचपन के पीछे
बुढपे को छोड़ के
अपनों के पीछे
अब भी ...............

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ