ADD

बंजर है



बंजर है

कम पानी
से भरा अब मंजर है
धरा आज बंजर है

पिया कंही
जीया का खंजर है
धरा आज बंजर है

प्यास ही है अब
नमकीन बड़ा समन्दर है
धरा आज बंजर है

दरारें फ़ैली है
निगाहें टिकी दिल अंबर है
धरा आज बंजर है

लोक लाज
अपार आज अघात है
धरा आज बंजर है

देखे वो चले
दोहरी चाल का सिकन्दर है
धरा आज बंजर है

कम पानी
से भरा अब मंजर है
धरा आज बंजर है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ