ADD

इस पल में



इस पल में

इस पल में सब खोये से लगे
अपने आप में सोये से लगे
विचारों में कंही कोई गुम
कोई यंहा खयालों में सुम

ऐ पल गंवाकर ऐसे ही
दूजे पल की फ़िक्र की पड़ी धुंद
जीवन चले कंहा किस ओर
कौन सी मंजील कौन सी डगर पर

हैरान हूँ परेशान हूँ अपने आप से
मै कुछ इस तरह लगा हूँ अपने आप में
अपने ही दीवारों के प्रश्नों में अटका हूँ
अपने ही घर में उत्तर से उसके उलझा हूँ

बैठ दो पल सुस्ता ले
दो प्रेम के अपनों से बतिया ले
फिर रैन मिले ना मिले इधर
इस पल में हंस ले तू उनको हंसा दे

इस पल में सब खोये से लगे
अपने आप में सोये से लगे
विचारों में कंही कोई गुम
कोई यंहा खयालों में सुम


एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ