ADD

खोया इंसान



खोया इंसान

फिर दिल खोया सा
इंसान फिर सोया सा
दर्द है की लकीर खिंच रही है
अबला तड़प रही है

तंत्र भ्रष्ट जन त्रस्त
वासना की अग्न सर्वत्र
समाज खड़ा भिन्न
हर आत्म आज खिन्न

मूक है सब जन
उपवन बना ये जंगल
भेड़ीयों का राज है
इंसानीयत अब लाचार है

रोज किस्से अपने हिस्से
नेता ढीट सिपै बेशर्म
कुकर्म आत्यचार पीड़ित
पैंसे ही अब यंहा हँसते

फिर दिल खोया सा
इंसान फिर सोया सा
दर्द है की लकीर खिंच रही है
अबला तड़प रही है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ