ADD

अब भी दरारें बाकी हैं


अब भी दरारें बाकी हैं

अब भी दरारें बाकी हैं
उस किसी कोने में
अब भी आहट आती है
उस तकिये पर सोने में
अब भी दरारें बाकी हैं ...............

कोई सुने ना सुने
वो तो बोल रहा है
किसी ना किसी कोने में
वो अब भी रो रहा है
अब भी दरारें बाकी हैं ...............

रात दिन था इन्तजार
अब भी उसी कोने को
अब भी बैठा होगा वो
मिल जायेगा उस कोने में
अब भी दरारें बाकी हैं ...............

कैसी तड़प बाकी उस कोने को
तन्हाई से यूँ रूबरू होने को
प्यास ही बची अब उस कोने में
अब क्या पाना है और क्या खोने में
अब भी दरारें बाकी हैं ...............

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ