ADD

दो दिन का मेला लगा है


दो दिन का मेला लगा है

दो दिन का मेला लगा है इस गुलिस्ताँ में !
क्या तेरा यंहा लगा है क्या मेरा यंहा लगा हुआ !!

भूल गया है तू यंहा आ के सब कुछ !
ये तेरा ठीकाना नही मेरा ठिकाना में लगा है !!

पत्थरों पे यूँ सजा के खुद का मकबरा !
शहेनशाह ये आजम बन अदम तन रहा है !!

फितरत रही तेरी सदा यूँ अबुदाने में !
फकीर का चोला था तू उसे धोने में लगा है !!

धर्म की दीवार लटकी है तेरे सीने में यूँ !
तू कुछ पाने में नही बस खोने में लगा है !!

दो दिन का मेला लगा है इस गुलिस्ताँ में !
क्या तेरा यंहा लगा है क्या मेरा यंहा लगा हुआ !!

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ