ADD

नज्म जमी है


नज्म जमी है

नज्म जमी है
कुछ तो कमी है
खल रही है आज वो
जो बहती नदी है
नज्म जमी है .................

आसमान रोया
किसी ने अपना खोया
बहते बहाव धार में
आज दूर वो खडी है
नज्म जमी है .................

आँखों को अब रोग लगा
इंतजार का दो जोड़ लगा
आस है की वो अब भी बंधी है
टूटे शाख से वो जा जुडी है
नज्म जमी है .................

धुंद अब जा जमा
कोइ अनंत के कोहरे में छुपा है
कोई है वंहा जल रहा लकड़ीयों पर
कोई यंह वंह सड़ रहा है
नज्म जमी है .................

वक्त है बस दिखा रहा है
चुप चाप वो चला जा रहा है
तेरी करनी तेरे पथ आयी है
ऐनक जो तू अपना छुपा रहा है
नज्म जमी है .................

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ