ADD

वो दो सहारे


वो दो सहारे

सूना था
वो दो किनारे
वीराना था
वो दो सहारे

खड़ा था अकेले
वो त्यागा हुआ
बेमरम्मत
इमारत का ढांचा हुआ

ग़ैर-आबाद थी
उसकी महफिल लगी
उजाड़ा दूर तक
खाली सा वो हुआ हुआ

परित्यक्त बना
मूक सा वो तना
निर्जन कभी रद्दी
में उसे बेचा हुआ

बसा हुआ वो
वियुक्त हुआ वो
विरक्त था वो
ना दिलचस्पी रखनेवाला वो

असहाय था
मन्दी से बिलकुल पीटा हुआ
खींचा था वो
अपने से लगा हुआ

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ