ADD

मेरा दिल


मेरा दिल

तू तो मेरी धडकन में है
सासों की हलचल में है
आंखों के दर्पण में है
नसों के कण कण में है

टूट हुआ बादल हूँ मै
आवारा वो तुम्हरा आँचल हूँ मै
वर्षा की बूंदा बंदी हूँ मै
तुम्हारा ही आशिक हूँ मै

तू मेरी निगाहों में है
दो बाँहों के बाजू में है
पुकार लों .....२ तुम मुझे
तुम्हरे ही सीने में हूँ मै

पलकों का काजल हूँ मै
चूड़ियों की खन-खन हूँ मै
तू घुली इस तरहं मुझमे
तुम्हरा ही साजन हूँ मै

तू तो मेरी धडकन में है
सासों की हलचल में है
आंखों के दर्पण में है
नसों के कण कण में है

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ