ADD

अब पन्नो में ही


अब पन्नो में ही

अब पन्नो में ही देखेंगे हम
अक्षरों में ही खिलेंगे हम
मिलना होगा अब हमारा
रद्दी के ढेरों में ही मिलेंगे हम
अब पन्नो में ही देखेंगे हम। ………………

कुछ गजल कुछ रचनायें
याद तुम्हे जब आयेंगी
उस मुख के बोल बनेंगे हम
उन आँखों संग डोलेंगे हम
अब पन्नो में ही देखेंगे हम। ………………

सोचा था और क्या हुआ
लिखा मेरा बस लिखा ही रहा
सोचा था दो किनारों का जोड़ बनेंगे हम
पतझड़ में फुल से खिलेंगे हम
अब पन्नो में ही देखेंगे हम। ………………

अब धुल से मिले है हम
कागज के फुल से खिले हम
काँटों ही काँटों का ताज है
फुटफाट में ही हमारा राज है
अब पन्नो में ही देखेंगे हम। ………………

अब पन्नो में ही देखेंगे हम
अक्षरों में ही खिलेंगे हम
मिलना होगा अब हमारा
रद्दी के ढेरों में ही मिलेंगे हम
अब पन्नो में ही देखेंगे हम। ………………

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ