ADD

अपनों में ही


अपनों में ही

अपनों के बीच कसक है
कैसी ये झड़प है ध्यानी
नजरों में ही जब रस्क है
भूख की ये बस चमक है

क्या ये ही गंगा नगरी है
क्या ये ही वो देव नगरी
बस बडती दिखती मज़बूरी है
ना घटती ये कैसी दूरी है

सुंदर फैला था कभी ये उपवन
आज मैला हुआ हर मन है
कहते हैं कमा ले अभी तो
कंहा आता गया जो कल है

आँसूं की रेखा है फ़ैली
निकली है हर गाँव गली
पहाड़ों को ना इल्जाम दो
कभी अपने अंदर झांक लो

सब पता चल जायेगा
ज्याद ना देख भेद खुल जायेगा
आँख ना मीला सकेगा अपनों से
कैसे जीयेगा उन सपनो में

कैसे जीयेगा उन सपनो में

कैसे जीयेगा उन सपनो में

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ