ADD

मै अपना लिखा


मै अपना लिखा

मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ
जीवन रेत पर अपना अक्स खुद से ही छुपाता हूँ
मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ

तकदीरों को खुद झुठला देता हूँ
उन रेखाओं के साथ घिसता और मिटाता जाता हूँ
मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ

बैठा हूँ दूर उनसे हो के खफा मै अकेले
पर उनसे दूर कंहा मै हो पाता हूँ
मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ

बिछड़ गयी है वो डगर मुझ से दूर जाकर
फिर उस डगर पर सुस्त कदम साथ चला जाता हूँ
मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ

यादों में रोता रहता हूँ अक्सर अकेले में मै
उन यादों को मै भूल जाना चाहता हूँ
मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ

चलती है एक आस हर पल यूँ ही साथ मेरे
कोई तू है हर वक्त जो साथ मेरे रहता है
मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ

दिल ना मानाने को मजबूर करता है हरदम
पर उस कोने से वो भी अछुता रह जाता है
मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ

मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ
जीवन रेत पर अपना अक्स खुद से ही छुपाता हूँ
मै अपना लिखा खुद ही मिटाता हूँ

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ