ADD

कविता प्रेम कि


कविता प्रेम कि

कविता प्रेम कि
इस तरह आगाज हुयी
पहली बार
आँखों से चार हुयी
दिल के पार हुयी

कविता प्रेम कि
नजरों से पड़ी मैंने
अपनों परायों से
घड़ी सी जुडी रही
करती वो टिक टिक

कविता प्रेम कि
ना रंग है उसका
ना उसका कोई रूप है
भा जाता है सबको
उसका वो स्वरुप है

कविता प्रेम कि
अंजाना रिश्ता वो
बढ़ जाता पल पल
एक अनंत विश्वास
उस भ्रमांड पार भी

कविता प्रेम कि
आओ जोड़े उस सार से
इस भवसगार प्यार से
करे सार्थक अब अपना
प्रेम इस संसार से

कविता प्रेम कि

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ