ADD

बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल


 बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल

बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल
कोशिशें बड़ी की बाद बना काबिल
बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल

वाक्या एक ही सही मिले तो जगा देता जमीर
या तो फिर उम्र भर फिरलो बन जाओ काफिर
बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल

चाह नेक हो तो रहा नेक बन ही जाती है
तकलीफों से अमीर बने उन्हें गरीबी की सुगंद ही भाती है
बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल

प्रेम दे दो थोड़ा प्रेम ले थोड़ा राह गुजर जायेगी
हाथ में कांटे भी चुभे तो भी खुशबू की महक ही महकेगी
बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल

बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल
कोशिशें बड़ी की बाद बना काबिल
बड़ी ठोकरों के बाद संभाला है दिल

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ