ADD

वोट मांग रहा देश तेरा


 वोट मांग रहा देश तेरा

उस एक ऊँगली में मेरा एक निशान
बने मेरे देश की वो सुनहरे भविष्य की पहचान

लगा ले अपने कर्म की स्याही
जो तूने किया उम्र १८ साल की दहलीज पार

वो तेरा अधिकार है वो कर्तव्य है तेरा
भारत के सविधान ने किया है तुझ से आह्वान

बने उस दल की सरकार
जो बनाये भारत की एक अलग पहचान

अग्रसर रहे देश मेरा यूँ ही
हाथों से हाथ मिलते चले सब धर्म एक साथ

तो चल हो जा तयार
वोट मांग रहा देश तेरा दे दे तेरा वक्त आज देश को यार

उस एक ऊँगली में मेरा एक निशान
बने मेरे देश की वो सुनहरे भविष्य की पहचान

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित


बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ