ADD

हम उस महफ़िल में


 हम उस महफ़िल में

हम उस महफ़िल में मशगूल थे ये ग़ालिब
साथ साथ पर सब अकेले ही नजर आये

मैंने भी वंहा अपना अकेला वो ठेला लगा दिया
बहते हुये मय में मैंने भी अपने गम को नहला दिया

हम उस महफ़िल में मशगूल थे ये ग़ालिब
साथ साथ पर सब अकेले ही नजर आये

ठहाके गूंजे यंह पर बिखरे बिखरे टूटे दिल के
हमने भी अपनी एक गजल उस फर्श पर तोड़ दी

हम उस महफ़िल में मशगूल थे ये ग़ालिब
साथ साथ पर सब अकेले ही नजर आये

कोशिशें की थी भूलने की उन्हें यूँ ही रुला दिया
यादों का आसमान सुलाने की उन्हें फिर जगा दिया

हम उस महफ़िल में मशगूल थे ये ग़ालिब
साथ साथ पर सब अकेले ही नजर आये

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ