ADD

उस सुराई में छेद


उस सुराई में छेद

आज की बात नही
ये काल की बात है साकी
उस सुराई में छेद
आज से नही है बरसों से

टपकती रहती हैं
टिप टिप उन पलकों से नज्म
वो उनकी कर्जदार
आज से नही है बरसों से

बंधा कर रखा है
उसने वो राज दिल सीने में
उस के पग पर पहरा
आज से नही है बरसों से

उड़ने नहीं देता
उसके उन सपनों को इंसान
पर कतर रखें हैं
आज से नही है बरसों से

आज की बात नही
ये काल की बात है साकी
उस सुराई में छेद
आज से नही है बरसों से

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ