ADD

गुम हो जाते हैं



गुम हो जाते हैं

गुम हो जाते हैं
रस्ते वो जो कभी नजर आते हैं
नजरों का ही तो दोष है
जो पल पल बदल जाते हैं
गुम हो जाते हैं

एक ठरवा तो आता है इस उम्र में
हर कोई सोचने में मजबूर हो जाता है
कुछ तो थोड़ी देर रोक कर बह जाते हैं
कुछ खड़े के खड़े वंही बंध जाते हैं
गुम हो जाते हैं

पकड़े रखना चाहते हैं जितना अपनों को
वो हाथ में रेत की तरह फिसल जाते हैं
आदमी अपने में ही तब घूंट सा जाता है
कुछ निकल जाते हैं कुछ अटक जाते हैं
गुम हो जाते हैं

गुम हो जाते हैं
रस्ते वो जो कभी नजर आते हैं
नजरों का ही तो दोष है
जो पल पल बदल जाते हैं
गुम हो जाते हैं

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ