ADD

एक शायर को और क्या चाहिये


एक शायर को और क्या चाहिये

तालियों की भीख चाहिये
और तुम्हरी बस वाह वाह चाहिये
अच्छा लिखने के लिये ये ध्यानी
आप लोगों की इनायत चाहिये

और ना कुछ चाहिये
बस इस शायर को वो ही दर चाहिये
जंहा सुनने वाले समझने वाले मिल जाये
फ़क्त वो तुम्हरे दो पल चाहिये

खून खून जलता है
उस कलाम की रवानगी में
मरता है वो हर्फ़ अपने आप रोज यूँ ही
बस आप ही मर्ज आप ही वो दवा चाहिये

तालियों की भीख चाहिये
और तुम्हरी बस वाह वाह चाहिये
अच्छा लिखने के लिये ये ध्यानी
आप लोगों की इनायत चाहिये

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ