ADD

हिंदी मेरे भारत देश की



हिंदी मेरे भारत देश की

हिंदी मेरे भारत देश की
ये बिंदी मेरे भारत देश की
राष्ट्र की ये गाथा
ये मेरी राष्ट्र भाषा है

हिंदी मेरे भारत देश की
ये बिंदी मेरे भारत देश की

हर मुख से बोली जाती
सुनी और तौली जाती हैं
ये मीठी रस की गोली
ये तीन रंगों की बोली है

राष्ट्र की ये गाथा
ये मेरी राष्ट्र भाषा है

जग जाते सात सुरों के ताल
नत जोड़कर दिलों से हाथ
ये रहबर मेरा ये मेरी पहचान है
यही है मेरा हिन्दुस्थान

हिंदी मेरे भारत देश की
ये बिंदी मेरे भारत देश की
राष्ट्र की ये गाथा
ये मेरी राष्ट्र भाषा है

एक उत्तराखंडी
बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित


बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ