ADD

बिती बातें



बिती बातें

सब बिती बातें हैं
उन बातों का क्या
पीछे वो छूटी राहें हैं
उन राह हूँ का क्या

किसको फर्क पड़ा है
जिस पर गुजरी है उसको पता है
दर्द दिल को कितना हुआ है
जिसने उसे सहा है

ये जो आँखें हैं
जा के उन से पूछो जरा
अकेल में गुमसुम क्यों
ना ऐसे तुम बहो जरा

चुपचाप खड़ी सी है
एक अनसुलझी पहेली वो
क्या मेरी सहेली है
एक अनजान गली सी वो

ना आना यंहा दुबारा
तेरा घर नही अब तू तो है बंजारा
खंडहर उजाड़ा भूमि में
कैसे अब हंसेगा तेरा वीराना

सब बिती बातें हैं
उन बातों का क्या
पीछे वो छूटी राहें हैं
उन राह हूँ का क्या

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ