ADD

कविता हिंदी


कविता हिंदी

चलो लिखें कविता हिंदी
भारत माँ के माथे की बिंदी
ऊषा आये रोज जगाये
भाव नये नित मन उपजाये

तब अभिभूत करे ये मन
अकिंत हो तब पन्नों में स्वर
तब हिर्दय से बहे शब्दों की गंगा
निखरे सोच सब कुछ हो चंगा

हर एक वो पटल सजायें
शब्दों से शब्दों के फूल खिलायें
तब हो नई ऊर्जा का संचार सर्वत्र
कविता साथी जब हो ऐसा

अनचाहे कितने उभरे ख़याल
सजोंये ले मैंने गमलों का आधार
पाठकों ये आप का है प्यार दुलार
इस कविता को भी अपना दो प्यार

चलो लिखें कविता हिंदी
भारत माँ के माथे की बिंदी
ऊषा आये रोज जगाये
भाव नये नित मन उपजाये

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http:// balkrishna_dhyani.blogspot.com
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ