ADD

चूल्हा जलता ही रहा क्यों वो बुझता नही


चूल्हा जलता ही रहा क्यों वो बुझता नही

चूल्हा जलता ही रहा क्यों वो बुझता नही
धुआँ आँखों को यूँ ही चुभता रहा क्यों वो उड़ता नहीं

मेरे पहड़ों में क्यों वो थका देता है जलता ही रहा रोकता नही
भूख का और गरीबी का दमन अब यंहा से वो क्यों कर छूटता नहीं

पहाड़ों को छोड़ा देता है लकड़ी पे जलकर , मिटटी तेल में पककर
नीली गैस की आंच में भी वो अब क्यों कर मेरा खाना पकता नही

कब से भूखा है वो गरीब ,गरीबी का वो तन छुपकर
बस ऐसी आग लगी है यंहा सब राख कर जायेगी चुप कर

पानी और जवानी की बात ना कर अब यंहा सब व्यर्थ है
अब तक बची है जब तक बचा लेगी नारी मेरी वो अब भी सशक्त है

चूल्हा जलता ही रहा क्यों वो बुझता नही
धुआँ आँखों को यूँ ही चुभता रहा क्यों वो उड़ता नहीं

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ