ADD

कभी हम मिले थे यंहा




कभी हम मिले थे यंहा

कभी हम मिले थे यंहा
प्रेम के गुल खिले थे यंहा
आज चलें फिर उन राहों में
कभी हम मिलकर चले थे जहां
कभी हम मिले थे यंहा

कोरा पन्ना दिल का मेरा था भरा
प्रेम की बरखा में था ऐसे वो भीगा
आँखों ने मेरी तब पी थी जमकर
उन पलकों ने जब देखा मुझको उठकर
कभी हम मिले थे यंहा

पहला अहसास बाकि है अब तक
मेरे अधरों की वो प्यास बाकि है अब तक
अधरों ने मेर जब तेर अधरों को था छुआ
कंपन और वो आग बाकि है अब तक
कभी हम मिले थे यंहा

वकत गुजर जाता है कहां
वो पहला प्रेम का पल हरपल रहता है जंवा
उन यादों की कश्ती ले जीवन समंदर में
मन मांझी प्रेम गीत गाता चला सदा
कभी हम मिले थे यंहा

एक उत्तराखंडी

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ