ADD

कैसा गुस्सा कैसा ग़ुरूर


कैसा गुस्सा कैसा ग़ुरूर

आया है जो वो जायेगा
यंहा से क्या वो ले जायेगा
रो रो के वो क्या पायेगा
जब एक दिन यंहा से वो चला जायेगा

कैसा गुस्सा है ये कैसा ग़ुरूर
क्यों है तू इतना खुद से मजबूर
बैठ है तू अपने से ही क्यों दूर
एक दिन सब हो जायेगा भूर

जी ले ये जिंदगी तू यंहा भरपूर
हर वक्त हो जा इस से मशगूल
दुःख भी हो जाये साला कन्फ्यूझ
क्या मैं ? बैठा हूँ इस से बहुत दूर

आँखों को अब हैरानी दे दे
ख़ुशियों को जी भर पानी दे दे
बूढ़ा पे को बहती जवानी दे दे
लड़कपन को वो नादानी दे दे

बह जाये पूरा गुस्सा, ग़ुरूर
फिर कैसा गुस्सा कैसा ग़ुरूर ………………

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ