ADD

बैठे बैठे वो अब सपने सजाने लगे हैं



बैठे बैठे वो अब सपने सजाने लगे हैं

बैठे बैठे वो अब सपने सजाने लगे हैं
अब यूँ ही मुझे वो अपना बनाने लगे हैं

बांध रहे हैं अपने से वो मुझको को अब ऐसे
चूड़ियों में अपनी मुझे वो अब खनखनाने लगे हैं

आँचल में अपनी मुझे अब यूँ उड़ते चले वो
बिंदी में अपनी मुझे वो अब दमकने लगे हैं

हर अंदाज में मुझे अब कैद करने लगे वो
पलकों को दे सहारे आँखों को सेंकने लगे हैं

बड़ा ही गजब था उसका मुझे अपने पास बुलाना
मै तो भुला सही वो भी भूल गयी अब ये जमाना

बैठे बैठे वो अब सपने सजाने लगे हैं
अब यूँ ही मुझे वो अपना बनाने लगे हैं

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ