ADD

जब मन ही सोया रहा


जब मन ही सोया रहा

जब मन ही सोया रहा
अब हम जगकर क्या करेंगे
जब मन ही सोया रहा

ना बातें की कभी खुद से
ना सवाल उठाये कभी खुद पर
रंग रोपण हमने हम पर खूब किया
जब जाना है हमे उसे तजकर

आत्मा ही परमात्मा है
हम सब ये खूब जानते हैं
फिर भी मोह माया में पड़कर
कब उसे हम प्रेम से पुकारते हैं

जो कुछ किया तू ने यंहा
वो आयेगा तेरे पास खुद चलकर
जाना ना पडेगा तब दूर तुझको
जब वो पूछेगा सवाल तुझ से

जब मन ही सोया रहा ..................

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ