ADD

दबा हुआ है बहुत कुछ यंहा



दबा हुआ है बहुत कुछ यंहा

दबा हुआ है बहुत कुछ यंहा
आज कल और आज में
कमी रह गयी है हम में
बस इतनी सी ही बात है

भूल अपनी मानते नहीं
बस बात पर बात अपनी बढ़ाते हैं
चलना जहाँ नहीं था हमे
बस उस राह पर हम चलते जाते हैं

बुजुर्गों ने जो कभी कहा था हमे
तब ठीक से ना उन्हें सुन पाते हैं
उम्र गुजरी और वो बुजुर्ग गुजरा
तब उनकी बात पर हम पछताते हैं

कहने की किसी में हिम्मत नहीं
मन ही मन उस बात में हम रह जाते हैं
दिन गुजरा शाम गुजरी समय बीता
तब हम बस सिर्फ अफ़सोस जताते हैं

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ