ADD

सब अपने में लगे रहे



सब अपने में लगे रहे

सब अपने में लगे रहे
साथ हैं पर सब बंटे रहे
किस को किसी से हैं ना लेना देना
जोड़ घटना के हिसाब लेकिन सब के बराबर बने रहे
सब अपने में लगे रहे .....

भेद है क्या ये कोई जाने ना
ये दिल किसी का क्यों माने ना
क्या कोई ले जायेगा क्या कोई दे जायेगा
अपना अपना खेल सब मगर खेल जायेंगे
सब अपने में लगे रहे .....

सब का यंहा कुछ ना कुछ रह जाता है
इच्छाओं का सफर अब कहाँ पर मरता है
सफर खत्म होता बस जिस्म का
रूह का सफर बस निरंतर चलता रहता है
सब अपने में लगे रहे .....

अंतर क्यों है ये ना क्यों अब मिटता है
पल पल ये तो बस अब बढ़ता जाता है
क्या सुख है क्या दुःख कोई जाने ना
अपने को यंहा पर कोई पहचाने ना
सब अपने में लगे रहे .....

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ