ADD

कुछ चीज छुपा रखी है मेरी


कुछ  चीज छुपा  रखी है मेरी

कुछ तो मेरा था तेरे पास  उसे ढूंढ ना पाया  मैं
अपने बनाये घेरे से क्यों ना निकल पाया मैं

कहती थी तू जिंदगी पल पल मौजों की रवानी
हर एक लहर थपेडा उस में एक नई कहानी है

रूबरू होते थे जँह हर दिल के किस्से -हिस्से
समन्दर है वंहा अश्कों का ठहरा खारा पानी है

दर्द सहकर भी उस चीज को ख़ोज ना पाया मैं
बता वो चीज तुमने मुझ से कहां छुपा रखी है

निगाहों  में अश्कों में या आँखों की दीवार में
दिल के सागर से छलकते उस निश्छल प्यार में

अकेला मेरे हम सफर ये सफर अब कटता नहीं
कभी करती तू  इन्तजार मेरा आज मैं तेरे इन्तजार में

समझ बैठा अब सब तेरे किस्से और वो तेरे हिस्से
जो गुजार दिये थे  तूने सब निस्वार्थ ही मेरे प्यार में

कुछ  चीज छुपा  रखी है मेरी  .......

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ