ADD

ग्रीष्म के कहर से


ग्रीष्म  के कहर से

ग्रीष्म  के कहर से लगता है अब
चिड़ियों ने चहचहाना छोड़ दिया
ऐसी बरस रही है आग गगन से
मैंने भी बाहर आना छोड़ दिया

बहती थी शीतल गाती थी कोयल
बैठ कर मेरे आँगन के उस पेड़ पर
अब ना रहा आँगन ना ही वो पेड़ भी
कोयल ने भी आ गाना छोड़ दिया

चारों प्रहर अब उष्ण  का असर
इस बार की गर्मी से हालत नरम
भावों में मोती काँहा से पिरो लाऊँ
जहाँ जाऊं वहां  नीरस की दौड़ है

साँसे है गुमसुम मौसम कि रुनझुन
हवा ने भी देखो अब बहना छोड़ दिया
जलते जंगल और रोते वातानुकूलित
जब इनमे अपना सुख खोज लिया

ना जाने किधर ले जायेगी वसुंधरा
झर झर के कब अब बहेंगे निरझर
बरखा की धुन सुनने दिल बेकरार
सावन दूर  इसलिए मन  उदास है

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित
बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ