ADD

ये ज़िंदगी तेरे लिये


ये  ज़िंदगी तेरे लिये

तुम ने बताया भी नहीं और मैंने सब जान लिया
आँखों में उमड़े तेरे अहसासों को यूँ पहचान लिया

आधी-अधूरी जैसे भी थी वो कहानी तो थी मेरी ही
जिक्र मेरे जब भी आया तूने दिल क्यों थाम लिया

हज़ारों काम थे पड़े मेरे तेरे लिए मैंने सब छोड़ दिये
रोना नहीं था चुपके मुझे सब कोरे पन्ने उतार दिये

दो घड़ी की चाहत मेरी जमाने ने बना दी आफत तेरी
उम्र गुजर गयी अब वो तेरी चाहत निभाने को मेरी

जब आ जाती दुनिया घूम कर हवा समाने जब मेरे
तब सोचता हूँ बैठे गुज़रे ज़माने क्यूँ लौट आते नहीं

इस ज़िंदगी में सब नसीब के हाथों क्यों लिखा बिका
हम जैसे फकीरों को सर पर भी तेरा थोड़ा हात फिरा

ये  ज़िंदगी तुझे ढूंढते ढूंढते मैं  कहाँ कहाँ ना गया
फिर भी तेरा दीदार ना हुआ हसरत तरसती ही रही

बालकृष्ण डी ध्यानी
देवभूमि बद्री-केदारनाथ
मेरा ब्लोग्स
http://balkrishna-dhyani.blogspot.in/search/
http://www.merapahadforum.com/
में पूर्व प्रकाशित -सर्वाधिकार सुरक्षित

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ