ADD

उत्तराखंड का एक बँगला जहां मुर्दों को मिलती थी मुक्ति:

 

उत्तराखंड में लोहागढ़ के चम्पावत जिले के छोटे से कस्बे के ऐबी नामक बंगले में होने वाली प्रेतबाधित घटनाएं काफी मशहूर हैं | यहाँ पर कुछ समय पूर्व जिम कॉर्बेट ने एक नरभक्षी शेर को मारा था |



Abbey नामक बंगला 1900 के दशक में उसके मालिक के नाम पर रखा गया | इस ऐबी बंगले को बाद में एक हॉस्पिटल में बदला गया जहा पर एक डॉक्टर लोगो की मौत को पहले से ही बता देता था उसके बाद वह उस मरीज को उस हॉस्पिटल में स्थित “मुक्ति घर” में भेज देता था और अगली सुबह ही उस मरीज की मौत हो जाती थी

इसके बारे में अभी भी भ्रम है कि वो डॉक्टर मरीजो को मारता था या वो प्राकुतिक रूप से मरते थे |

ऐबी पुरे क्षेत्र का पहला घर था जो कि उस पहाडी पर भुत प्रेतों का गढ़ है | यहाँ पर कई भूत की कहानिया प्रचलित है जिसमे लोगो के अनुसार यहाँ “भूत की डांग” पर दो आत्माओ को रात को टहलते हुए देखा गया है |

इस कहानी को लेकर जी टीवी पर प्रस्तुत “फियर फाइल्स” शो link ..https://youtu.be/c6xjiqjw6Bo  में इसका रुपार्न्तरण किया गया जो एपिसोड काफी लोकप्रिय रहा|




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ