ADD

चमोली में कितने जिले हैं?


प्रशासनिक कार्यों से जिले को १२ तहसीलों में बांटा गया है। ये हैं

चमोली, जोशीमठ, पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैण, थराली, देवाल, नारायणबगड़, आदिबद्री, जिलासू, नंदप्रयाग तथा नंदानगर। 

इसके अतिरिक्त, जिले को ९ विकासखंडों में भी बांटा गया है

दशोली, जोशीमठ, नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैण, नारायणबगड़, थराली तथा देवाल।

बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ