ADD

विचार धारा


विचार धारा
विचार धारा है
नये युग के निर्माण की
विचार धारा  है
खुशहल हिंदुस्तान के लिये
विचार धारा  है..............
मानवता के उधार के लिये 
विश्व के संचार के लिये
कलियूं के गुणगान के लिये
भुवरूं  के मुश्काना के लिये
विचार धारा है ..............
इतिहास के पन्ने मै
भुँली पहचान के लिये
शाहिदूं की शाहदत के सन्मान के लिये
आजाद तिरंगे की आन के लिये
विचार धारा है ..............
किसहनो के खस्ता हल के लिये
मजदूरून के हड़ताल के लिये
बेरोज्गारून की भूख की मार के लिये
स्त्रियूं के अधिकार के लिये
विचार धारा है ..............
 भरशाटाचार के खिलाफ आवाज़ के लिये
नेताओं अविवेक विचार के लिये
अहिंशा की दीवार के लिये
भारत की पहचान के लिये
विचार धारा है
नये युग के निर्माण के लिये
विचार धारा  है
खुशहल हिंदुस्तान के लिये
------------------------------
कवी बालकृष्ण डी ध्यानी
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ